जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न

मऊ।आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा बैठक के दौरान महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलो पर आवश्यक अवस्थापना सुविधाओ हेतु जनप्रतिनिधियो द्वारा प्राप्त प्रस्तावों से अवगत कराया गया। जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने पर्यटन सूचना अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर परिषद की सैद्धान्तिक अनुमति देने के साथ ही यह भी निर्देश दिये कि प्रस्तावित स्थलों से सम्बन्धित स्थलीय निरीक्षण रिपोर्ट प्राथमिकता पर प्रस्तुत किया जाए एवं उनकी प्राचीनता, निर्विवाद भूमि उपलब्धता, रख-रखाव एवं सम्बन्धित उप जिलाधिकारी द्वारा भी स्थलीय निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी की रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये। पर्यटन सूचना अधिकारी द्वारा उ0प्र0 पर्यटन नीति 2018 एवं आगामी पर्यटन नीति के विषय में अवगत कराया गया जिसके क्रम जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पर्यटन नीति 2018 के अन्तर्गत निवेश, विभिन्न क्षेत्रों में छूट एवं आगामी पर्यटन नीति से सम्बन्धित प्रस्तावों/छूट आदि के विषय में एन0आई0सी0 की वेबसाइट पर अपलोड कराया जाये। जिलाधिकारी ने पर्यटन सूचना अधिकारी को जनपद के स्थापना दिवस 19 नवम्बर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को कराये जाने हेतु यथोचित प्रस्ताव मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने जनपद मऊ हेतु इवेन्ट कैलेण्डर बनाये जाने हेतु नगर मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित कर इवेन्ट कैलेण्डर तैयार करने, पर्यटन साहित्य, लघु डाक्युमेन्ट्री एवं काफी टेबल बुक को प्रर्यटन विभाग के बजट उपलब्धता के आधार पर तैयार कराये जाने के भी निर्देश दिए। घोसी बाजार के समीप स्थित पकड़ी ताल पर पर्यटन की सम्भावनो को देखते हुए पर्यटकोचित्त प्रस्ताव तैयार कराकर स्वीकृति हेतु प्रेषित किये जाने के दृष्टिगत पर्यटन सूचना अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने शैक्षणिक संस्थाओ में युवा पर्यटन क्लब की स्थापना हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए।उन्होंने जनपद में पर्यटको के सुविद्धार्थ पर्यटन स्थलों के साईनेज लगवाये जाने सम्बन्धित प्रस्ताव पर्यटन विभाग के माध्यम से तैयार किये जाने, जनपद में टूरिज्म ट्रेड, संस्कृति, इतिहास, ईको टूरिज्म क्षेत्र से जुडे विशेषज्ञ को समिति में सदस्य के रूप में नामित किये जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के स्तर से चयनित कराये जाने के भी निर्देश दिए। प्राचीन पर्यटन स्थलों के रूट मैपिंग व प्रचार-प्रसार का कार्य एन0आई0सी0 के वेबसाइट द्वारा कराया जाये। गोंठा स्थित जर्जर पडे पर्यटक आवास गृह के जीर्णाेद्धार का कार्य पी0पी0पी0 माध्यम पर कराये जाने हेतु जिलाधिकारी के माध्यम से महा निदेशक पर्यटन उ0प्र0 को पत्र भेजने हेतु निर्देश दिया गया। जनपद में नवीन पर्यटन स्थालों की सम्भावनों, होटल, पर्यटन उद्यमियों के निवेश हेतु यथोचित प्रस्ताव पर्यटन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं शासकिय भूमि आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराये जाने हेतु भी सहमति प्रदान की गई। जिला पर्यटन कार्यालय/पर्यटन सूचना केन्द्र के स्थायी रूप से कार्यालय के निर्माण हेतु आवश्यकता भूमि डिमाण्ड का प्रस्ताव जिला प्रशासन को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने झील महल रेस्टोरेन्ट को भी पी0पी0पी0 मॉडल पर पर्यटन विभाग द्वारा विकसित कराये जाने पर विचार किये जाने हेतु निर्देश दिया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर पुलिस अधिक्षक, डी0एफ0ओ0, जिला पर्यटन सूचना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।