शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली के धरने पर बैठे

सोनभद्र। कलेक्ट्रेट परिसर में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेश पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बुलंद की आवाज।वही अध्यक्ष योगेश पांडेय ने बताया कि मंगलवार को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली के बैनर तले उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उ०प्र० के तत्वाधान में जनपद इकाई सोनभद्र द्वारा पूर्व से आयोजित प्रदेश व्यापी एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के सापेक्ष जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पुरानी पेंशन के बहाली हेतु व अन्य छः सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय जिलाधिकारी कार्यालय के प्रागंण में एक दिवसीय धरना किया गया। धरने को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष योगेश पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश के लाखों कर्मचारी आपसे पुरानी पेंशन बहाली हेतु आशा लगाये बैठे हैं, अन्य प्रदेशों में वहां के राज्य सरकारों द्वारा पेंशन बहाली की घोषणा कर उसकी बहाल के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा चुके हैं। वही उत्तर प्रदेश सहित समस्त प्रदेशों को भी इसे प्रदान करके शिक्षकों के मांगों को पूर्ण करें। श्री पांडे ने बताया कि 6 सूत्री मांग में पुरानी पेंशन योजना तत्काल बहाल की जाए शिक्षामित्र शिक्षाकर्मी नियोजित शिक्षक आदि जैसे विभिन्न नामों के तहत कार्यरत सभी राज्यों में संविदा शिक्षकों का नियमितीकरण सुनिश्चित किया जाए यदि सुनिश्चित करना ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से शिक्षक विरोधी प्रावधान जैसे स्कूल परिसरों स्वयं सेवकों की नियुक्ति आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के बजाय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं के लिए प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्त किया जाए पूरे देश में सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों का कार्यन्वयन किया जाए अंतर्जनपदीय स्थानांतरण एवं पदोन्नति शीघ्र किया जाए वेतनमान 18150 व 17140 को अतिशीघ्र लागू किया जाए अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया इस दौरान जिला संरक्षक जय प्रकाश राय जी ने कहा कि यदि मांगे नहीं मानी गयी तो इसे संगठन द्वारा जनान्दोलन बनाया जायेगा।महामंत्री रविनाथ चैधरी ने कहा कि संगठन शिक्षक सम्मान में मैदान में उतर चुका है यदि मांगे नहीं मानी गयी तो सड़क से लेकर संसद तक आवाज बुलन्द की जायेगी। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश गुप्ता , कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री राजेश जायसवाल, समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष क्रमशः मनीष शर्मा, संतोष सिंह, पवन सिंह, तरूण चैबे, आनन्द त्रिपाठी, अविनाश कुमार, भोला नाथ अग्रहरी, पवन शुक्ला, चन्द्रजीत सिंह व रघवेन्द्र सहित समस्त जनपद कार्यकारिणी सदस्य ब्लाक कार्यकारिणी सदस्य सहित हजारों के संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र व अनुदेशक उपस्थित रहें।