सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के तत्वाधान में मा.जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष अशोक कुमार यादव प्रथम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन पर आज सोनभद्र जिले के चतरा ब्लॉक के आदिवासी इंटर मीडिएट कॉलेज सिल्थम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनय कुमार सिंह के द्वारा आदिवासी अंचलो से आये बच्चो को विधिक साक्षरता शिविर लगाकर इंटरनेट/मोबाइल के दुष्प्रभाव के साथ उनके विधिक अधिकारों के बारे में बताकर जागरूक किया गया।वही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही है महत्वपूर्ण योजना के बारे जानकारी दी गयी।साथ ही कहा कि व्यक्ति, समाज व राष्ट्र निर्माण का सबसे मजबूत आधार शिक्षा ही है। क्योकि शिक्षित समाज से राष्ट्र निर्माण सम्भव हो सकता है। जो समय आज निकल गया वह समय जीवन मे दोबारा कभी नही आने वाला है इसलिए समय का सदुपयोग करे।वही जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विद्यालय वह मंदिर है जहा से सभ्य और शिक्षित समाज की स्थापना होती है। अंत मे प्रधानाचार्य हरिशंकर मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बोले कि आदिवासी बच्चो के शिक्षा के प्रति अलख जगाने में संकल्पित है। इस मौके पर प्रबंधक आत्मानन्द मिश्रा, थाना प्रभारी रामपुर बरकोनिया अरविंद कुमार गुप्ता, पैरालीगल वलिटीयर्स राजन चैबे, मुन्ना धांगर अध्यक्ष, आदिवासी इंटर कॉलेज ,ग्राम प्रधान सुनील यादव, सैकड़ो बच्चे सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post