ग्राम समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने सुनी ग्रामीणों की सुनी समस्या

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आज पटवध गांव में आयोजित ग्राम समाधान दिवस के मौके पर ग्रामीणजन की समस्या को सुना और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित गया किया, इस दौरान उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्र्रामीण जनों की जो भी समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा, उसका 15 दिन बाद पुनः समीक्षा की जायेगी। समीक्षा के पूर्व ही कार्य कोे हर हाल में पूर्ण कर लिया जाये, जिस कार्य में समय की जरूरत हो, उसका कार्य मौके पर होता पाया जाये, अन्यथा की दशा में सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सम्बन्धित अधिकारी की होगी। ग्राम समाधान दिवस के मौके पर कुछ ग्रामीणों द्वारा पवटध-अमिलाधाम सम्पर्क की स्थिति खराब होने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण किया गया, तो तथ्य सामने आया कि सम्पर्क मार्ग की स्थिति वास्तव में ठीक नहीं है, सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्पर्क मार्ग का मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाये, जिससे लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल सके। ग्राम समाधान दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड न बनने सम्बन्धी के प्रकरणों का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ, जिसे जिलाधिकारी ने बारी-बारी से गहनता पूर्वक समस्याओं को सुना और मौके पर ही कई शिकायतों का निस्तारण भी किया गया। अवशेष प्रकरणों के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अधिकारी सर्वे कराकर 15 दिवस के अन्दर प्राप्त समस्याओं का निस्तारण हर हाल में कर लें, जिससे उनको किसी प्रकार की समस्या न हों सके, जो भी समस्या का समाधान कर लिया जायेेगा, 15 दिनों के बाद पुनः समीक्षा की जायेगी। इस कार्य में शिथिलता व लापरवाही कदापि न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही कर दी जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव में ऐसे लोग जिनका आवास, वृद्धा, विधवा पेंशन, शौचालय, राशन कार्ड आदि अभी तक किसी कारणवश नही बन पाया है, उनका एक सप्ताह के अन्दर सर्वेे कराकर पात्र व्यक्तियों को सुविधा से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाये।इसी प्रकार से ग्राम समाधान दिवस के मौके पर ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पटवध गांव में स्थापित आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थिति काफी जर्जर व जीर्ण-शीर्ण की दशा मं है, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर ही स्थलीय निरीक्षण किया गया, जो केन्द्र की वास्तव में काफी जर्जर की दशा में पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी चोपन को निर्देशित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र के मरम्मत के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाय और धनावंटन प्राप्त होते ही मरम्मत कार्य शुरू कराया दिया जाय, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चोपन, सहायक विकास अधिकारी चोपन, स्टेनो राम आधार, ए0एन0एम0, आशा सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।