भ्रष्टाचार के खिलाफ बुंदेलखण्ड इंसाफ सेना का अनशन आज दूसरे दिन भी जारी

बाँदा।बुंदेलखंड इंसाफ सेना के प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हुए हैं।जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने कहा है कि यदि 3 दिन के भीतर खंडीय लेखाधिकारी शशिकांत शुक्ला के विरुद्ध कोई भी विभागीय कार्यवाही नहीं होती है,तो बुंदेलखण्ड इंसाफ सेना के पदाधिकारी आमरण अनशन करने पर मजबूर होंगे,जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा ने कहा कि पी०डब्लू०डी विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी के जानकारी में है कि शशिकांत शुक्ला द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसके बावजूद भी अभी तक उच्च अधिकारी द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है,इससे साबित होता है कि सभी उच्च अधिकारियों का संरक्षण इस भ्रष्ट अधिकारी को प्राप्त है।आगे ए एस नोमानी यह भी कहा,कि प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री का एक सपना है कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कराया जाए,लेकिन इसके बावजूद भी लगातार कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है,जिसको लेकर बुंदेलखण्ड इंसाफ सेना के पदाधिकारी अनशन करने को मजबूर हुए हैं।