बहराइच। विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले, मां भारती के अनन्य उपासक प्रखर राष्ट्रभक्त, ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के प्रणेता, आत्मनिर्भर भारत के शिल्पकार, अन्त्योदय के लिए समर्पित, स्नेहिल अभिभावक व मार्गदर्शक देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 से 23 सितम्बर तक नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार में लगायी गयी छाया चित्र प्रदर्शनी का सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड ने अवलोकन किया। सांसद बहराइच गोंड ने कहा कि प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित छाया चित्र प्रदर्शनी आमजन, छात्र-छात्राओं विशेषकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अत्यन्त लाभकारी है। गोंड ने कहा कि छाया चित्र प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न विकासोन्मुखी एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का विवरण अत्यन्त सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया गया है। जिसके अवलोकन से आमजनमानस उपयोगी जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच बालमुकन्द मिश्रा, सभासद दुर्गेश पाण्डेय व शकील मिर्ज़ा सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post