टोल टैक्स संचालकों की मनमानी के विरोध में पत्रकारों ने किया प्रदर्शन

फतेहपुर। टोल प्लाजा संचालकों की मनमानी के विरोध में पत्रकार समाज कल्याण समिति के बैनर तले जिले के पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पत्रकार एकता जिंदाबाद आदि नारे लगाकर एकजुटता का परिचय दिया। जिले के पत्रकारों से की जा रही वसूली व अभद्रता के खिलाफ टोल प्लाजा संचालकों के खिलाफ लामबंद पत्रकारों ने कहा कि किसी भी कीमत पर पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष विकास त्रिवेदी ने जिलाधिकारी श्रुति को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि टोल टैक्स प्लाजों में जिस तरह से पत्रकारों से वसूली को लेकर अभद्रता की जा रही है उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पत्रकार मुकीम अहमद के साथ हुई घटना की तरह अगर भविष्य में कोई घटना घटित होती है तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। किसी भी कीमत पर पत्रकारों के मान एवं सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल इस मामले पर कार्यवाही कराने की बात कहते हुए पत्रकार मुकीम अहमद के साथ की गई अभद्रता पर टोल कर्मी सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकार साथी पुलिस कप्तान कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर पूरे मामले को बताते हुए कार्यवाही की मांग की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने कल्याणपुर थानाध्यक्ष को तत्काल फोन मिलाते हुए अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि पत्रकारों के मान एवं सम्मान के साथ किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर एक सैकड़ा से अधिक पत्रकार साथी मौजूद रहे।