प्रयागराज मंडल में मनाया गया स्वच्छ स्टेशन दिवस

प्रयागराज।भारतीय रेल में “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के तहत दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है| इसी क्रम में प्रयागराज मण्डल में दिनांक 17.09.2022 एवं 18.09.2022 को स्वच्छ स्टेशन दिवस (दो दिवसीय अभियान) चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत मंडल के सभी स्टेशनो पर विशेष स्वछता अभियान चलाया गया। आज 17 सितम्बर,2022 को  प्रयागराज मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ स्टेशन दिवस मनाया गया, इस दौरान प्रयाराज रेल मंडल के सभी स्टेशनों में,कार्यालयों, वर्कशाप,  प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। सभी रेलवे  स्टेशनों में विशेष अभियान चलाकर आवश्यकतानुसार घासों की कटाई-छंटाई तथा डस्टबिनों में एकत्रित कचरों का निष्पादन किया गया।  मंडल के सभी स्टेशनों के प्रतिक्षालयों, रेस्ट हाउस, रिटायरिंग रूम एवं डोरमेटरी में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अभियान चलाकर कचरों का निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई । मंडल के  प्रयागराज, अलीगढ़ ,टूंडला, कानपुर , फतेहपुर, इटावा, मिर्जापुर,स्टेशनों में डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालय एवं स्टेशन स्थित सभी कार्यालयों, शौचालयों  एवम ट्रैक के आस पास में विशेष अभियान के तहत रेलवे कर्मचारियों द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया गया।इसी क्रम में प्रयागराज स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाकर मशीनों द्वारा और सफाई उपकरणों के माध्यम से स्टेशन परिसर में ,स्टेशन पर तथा ट्रक के आसपास सफाई की गई। इसी प्रकार अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्टेशन पर लगे सभी डस्टबिन की सफाई ,नालियों की सफाई ट्रक के आसपास लगी  घांसों की कटाई-छंटाई का कार्य किया गया। इसी प्रकार प्रयागराज मण्डल के स्वच्छ  स्टेशन थीम पर मंडल के सभी स्टेशनों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। मंडल के सभी कार्यालयों, वर्कशाप, रेलवे , प्रतिक्षालयों, रिटायरिंग रूम एवं डारमेटरी, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि में गहन स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर किया गया। कचरो की सफाई एवं निष्पादन के साथ ही साथ बेहतरीन स्वच्छता उपलब्ध कराई गई ।