हर्षाेल्लास से मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

सोनभद्र। जिले भर में शनिवार को विभिन्न उद्योगों व तकनीकी संस्थानों में विश्वकर्मा जयंती हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। लोगों ने भगवान विश्वकर्मा की आराधना कर मशीनों, कल-पुर्जाे व औजारों की पूजा की।शनिवार को विश्वकर्मा दिवस पर सभी तकनीकी और अभियांत्रिक विभागों में कामकाज बंद रहा। सुबह से ही संस्थानों में विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां आरंभ हो गई थी। नगर स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से संपन्न हुई। पूजा व हवन में अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी शिरकत की। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अजीत कुमार यादव व सहायक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा को विश्व में निर्माण का देवता माना जाता है। समिति की ओर से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इस मौके पर जेई श्रवण कुमार पांडेय, अमित कुमार शुक्ला बाबूलाल नंदलाल सिंह एसएन यादव ओम नारायण तिवारी श्रवण कुमार सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।