सुगंधा महिला समिति ने झिंगुरदा में बांटी मच्छरदानी

सोनभद्र। नॉर्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के झिंगुरदा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सुगंधा महिला समिति की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी राय के मार्गदर्शन में बुद्धवार को झिंगुरदा क्षेत्र की निकटवर्ती कुआं बस्ती,टीना शेड बस्ती तथा कॉलोनी परिसर में कार्य करने वाले जरूरतमंद लोगों को मच्छरदानी का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान 25 लोग लाभान्वित हुए ।महिला समिति ने बरसात के मौसम में मच्छरों व अन्य कीट पतंगों के चलते फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए यह वितरण किया है । इस दौरान समिति की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी राय ने सभी से सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि अपने घर के आस-पास गंदगी व पानी को न जमा होने दें ।कार्यक्रम के दौरान समिति की सदस्याएं सपना बाग, सुषमा, अंजू सिंह एवं ज्ञानलक्ष्मी शर्मा भी उपस्थित रहीं । गौरतलब है की सुगंधा महिला समिति के सौजन्य से आस पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण तथा महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में बहु आयामी कार्य किए जा रहे है।