कृषि सेवा संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संवर्ग की लम्बित मांगों का ज्ञापन दिया गया। बताया कि प्रथम चरण में 22, 23, 24 अगस्त को कृषि भवन लखनऊ पर क्रमिक अनशन किया गया जिसमें संवर्ग की मांग पूरी न होने पर द्वितीय चरण में 12 से 16 को कृषि प्राविधिक सहायक काला फीता बांधकर राजकीय कार्य कर शनिवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षण कर चेताया गया कि 30 सितम्बर तक हमारी मांगों को पूरा किया जाय, अन्यथा हम 1 अक्टूबर से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करने के लिये बाध्य होंगे। जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में आये सिटी मजिस्ट्रेट आयुष चैधरी ने ज्ञापन लेकर आश्वास्त किया कि इसको मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जायेगा। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह, संयुक्त मंत्री शरद पटेल, संरक्षक एवं पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीबी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कनौजिया, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा. धर्मेन्द्र कुमार, रामसिंह, आशीष त्रिपाठी, अशोक श्रीवास्तव, प्रेमचन्द्र पाल, इन्दर यादव, शेषनाथ, आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री सकल नारायण पटेल ने किया।
फोटो 02जेएनपी। कलेक्ट्रेट में नगर मजिस्ट्रेट का ज्ञापन देते कृषि सेवा संघ के पदाधिकारी।