पेरियार जयंती पर पाल समाज के मेधावी सम्मानित

फतेहपुर। पेरियार रामा सामी नायकर की जयंती पर हाईस्कूल,इंटरमीडिएट, स्नातक, समाजसेवियों एवं नई नौकरियों में ज्वाइनिंग पाए प्रतिभागियों का पाल सामुदायिक उत्थान समिति की तरफ से सम्मान समारोह एवं सामाजिक जागृति सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजाराम पाल ने पेरियार साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।मुख्य अतिथि ने शिक्षा को बढ़ावा देने एवं महापुरुषों के इतिहास को जानने और उनके सिखाये रास्ते पर चलने की बात की।सम्मान पाए मेधवियों से किताबी ज्ञान के साथ-साथ समाज के उत्थान व अधिकारों की रक्षा की खातिर आगे आने के लिए प्रेरित किया। उद्घाटन करते हुए हाईकोर्ट के प्रखर अधिवक्ता हृदय लाल मौर्य ने कहा कि पेरियार रामा सामी को पूरे बहुजन समाज के लोगो को पढ़ना चाहिए। जब तक हमारा समाज अपने पुरखों के बताए रास्ते पर चलने के लिए तैयार नहीं होगा,तब तक इस समाज को सामाजिक एवं राजनीति में कोई सम्मान मिलने वाला नही है। विशिष्ट अतिथि सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा,राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम पाल, बीएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस कश्यप ने भी मेधावी छात्रों के उज्जवल भविष्य की बात करते हुए अपनी तरफ से पाल सामुदायिक उत्थान समिति का पूरा साथ देने की बात कही। श्री रजा ने समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अपने द्वारा समाज एवं महापुरुषों के नाम पर किये गए चैराहों के नामकरण (सुंदरीकरण)की बात रखते हुए आगे भी पूरा सहयोग करने की बात कही।श्रीकांत पाल, राजेन्द्र प्रसाद यादव, कामिनी पाल, आराधना पाल, विमलेश पाल व प्रमिला पालने भी अपनी बात रखते हुए भारत के इतिहास पर चर्चा की। मुख्य वक्ता स्नातक एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव ने पेरियार साहब के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को प्रभात पटेल,अश्वनी यादव,ज्योति भारती,इन्द्रसेन पासी,गंगाराम पाल,घनश्याम पाल टक्करी,शिवाकांत पाल ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य रामपालएवं संचालन डॉ अमित पाल ने किया। इस मौके पर रामबाबू पाल,प्रमेश पाल,रतिभान पाल,देवी प्रसाद पाल,दिनेश पाल बौरा,जीतू पाल,जगदीश पाल,राम विनोद पाल,बाबूराम पाल, बच्छराज पाल, दिलीप पाल, रामचन्द्र पाल फौजी,अतुल पाल,धीरेंद्र पाल उपस्थित रहे।