विपणन निरीक्षक के गोदाम से व्यापारी के गोदाम में जा रहा कालाबाजारी का चावल पहुंचा थाने

कौशाम्बी। जिले में सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी रुकती नहीं दिख रही है सिस्टम ही पूरा खराब हो गया है अधिकारी भी माफियाओं के साथ में लिप्त हो कर सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी में लिप्त दिखाई दे रहे हैं। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले खाद्यान्न की कालाबाजारी में पूरा रैकेट सक्रिय है। सिराथू तहसील क्षेत्र के सैनी कोतवाली अंतर्गत सरकारी राशन की कालाबाजारी की सूचना ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय बिपरण अधिकारी ऋचा मौर्या ने सैनी पेट्रोल पंप के नजदीक से एक ट्रक में लदा 210 बोरी चावल को पकड़कर थाने के सुपुर्द कर दिया है। इस चावल को बिपरण निरीक्षक की गोदाम में उतारा जाना था। लेकिन गोदाम में उतारे जाने के वजह चावल को अझुवा के व्यापारी के यहां भेजा जाने लगा चावल की कालाबाजारी में क्षेत्रीय बिपरण निरीक्षक सैनी की भूमिका सवालों के घेरे में है। विपणन निरीक्षक के गोदाम में चावल उतरना था लेकिन ट्रक से आधा चावल उतारकर आधा चावल अझुवा भेजा जा रहा था।जब एसडीएम को सूचना मिली  तब विपणन निरीक्षक ने उसको वापस बुला लिया और थाने सुपुर्द कर दिया अब सवाल उठता है कि आधा चावल उतारने के बाद उसे गोदाम से बिपरण निरीक्षक ने क्यों जाने दिया था यदि अधिकारियों ने जांच कराई तो कालाबाजारी में लिप्त व्यापारियों से क्षेत्रीय बिपरण निरीक्षक की साठगांठ का खुलासा होना तय है जो अधिकारी कालाबाजारी में लिप्त है। उसी को मुकदमा लिखाने की जिम्मेदारी दी गई है। राशन की कालाबाजारी कैसे बंद होगी बताया जाता है कि चावल कालाबाजारी के लिए अझुवा कस्बे के चर्चित व्यापारी के यहां जा रहा था और यह चर्चित व्यापारी आए दिन विकास भवन के कार्यालय में दिखाई पड़ता है हालांकि अभी तक कालाबाजारी में लिप्त चर्चित व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।