फेडरर के संन्यास लेने से बॉलीवुड निराश

मुम्बई। स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर के खेल को अलविदा कह दिया है। 41 साल के फेडरर लेवर कप एटीपी इवेंट के बाद नहीं खेलेंगे। इस स्टार खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट भी लिखा है। इसमें कहा है कि गत तीन साल में लगी चोट और सर्जरी से वह उबर नहीं पा रहे हैं। फेडरर अन्य खिलाड़ियों के अलावा बॉलीवुड में भी खासे लोकप्रिय हैं। ऐसे में उनके संन्यास से ग्लैमर जगत के प्रशंसकों में भी निराशा है। सभी ने कहा कि इस स्टार खिलाड़ी की कमी महसूस होगी। इसके साथ ही उनकी टेनिस जर्नी को भी सैल्यूट किया है। अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर फेडरर की अनाउंसमेंट पोस्ट को शेयर किया है और दिल वाले इमोजी के साथ ‘लीजेंड’ लिखा।वहीं अनुष्का शर्मा ने फेडरर का ऑडियो मैसेज शेयर किया, जो रोजर ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। अनुष्का ने इसे शेयर करते हुए टूटे हुए दिल वाले इमोजी के साथ ‘जीनियस’ लिखा।वहीं दीया मिर्जा , पूजा हेगड़े, आयुष्मान खुराना और फिल्म निर्माता हंसल मेहता सहित कई अन्य हस्तियों ने लीजेंड के लिए अपना प्यार और सम्मान दिखाया।दिया मिर्जा ने लिखा, लीजेंड.. मेरे हमेशा से पसंदीदा। क्या अद्भुज इंसान हैं वो।वहीं हंसल मेहता ने फेडरर के संन्यास की घोषणा को रिट्वीट करते हुए लिखा, टेनिस फिर कभी पहले जैसा नहीं रहेगा। आपकी कृपा, शान, प्रतिभा और खेल भावना के लिए धन्यवाद- कोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह। टेनिस मास्टर फेडरर के लिए धन्यवाद। आप हमेशा महान रहेंगे। सभी रिकॉर्ड और संख्याओं से परे। हैशटैग रोजर फ़ेडरर।