पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सदर ब्लाक प्रमुख ने कराया सह भोज

सोनभद्र। सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार की देर शाम देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर नगर स्थित अनसूचित बस्ती दलित समुदाय के लोगो को सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत द्वारा सह भोज कराते हुए उनका अभिवादन किया गया। काशी क्षेत्र अनुसूचित मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि आज जिस प्रकार से देश में गरीबों के शुभचिंतक प्रधानमंत्री मोदी बने हैं निश्चित रूप से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर शिक्षा से लेकर दीक्षा तक जो भी बाबा साहेब के लिए प्रसिद्ध पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का काम किया। श्री रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के प्रति संकल्पित है। वही आज हम सब के लिए यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस 17 सितम्बर को है, हम सभी कार्यकर्ता समाज के साथ मिल करके उनके जन्मदिवस को सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ‘सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मनाते हैं एवं प्रधानमंत्री जी की दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं। इस मौके पर अजय कुमार, आकाश रावत, त्रिलोकी भारती, सूरज प्रजाति, सुसील कुमार,राहुल शर्मा, रमेश पासवान, अजय रावत, अजय कुमार, कल्लू ,जोखन, रमेश ,शिता राम भारती, दिनेश, मिस्त्री भारती आदि मौजूद रहे।