हिन्दी पखवाड़े के दौरान आयोजित हुई पोस्टर प्रतियोगिता

बीजपुर,सोनभद्र। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन के राजभाषा अनुभाग ने हिन्दी के संवर्धन हेतु मनाए जा रहे हिन्दी पखवाड़े के दौरान हिन्दी विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित संगम प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों एवं छात्राओं के लिए किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन मानव संसाधन विभाग के राजभाषा अनुभाग के दिशा-निर्देशों में हुआ प्रतिभागियों ने पोस्टर बना कर बतया की भाषाओं में हिन्दी भाषा ही सर्वश्रेष्ठ है। कार्यक्रम का आयोजन दो चरणों में किया गया। प्रथम चरण कक्षा 1 से 5 तक के बालक एवं बालिकाओं के लिए था, जिसमें पहले बच्चों का पंजीकरण कराया गया। द्वितीय चरण में कार्यक्रम का आयोजन कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों हेतु किया गया, जिसमें सबसे पहले उन्हे पंजीकृत होना पड़ा उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में कुल 300 से अधिक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना हिन्दी के प्रति अपना उत्साह दिखाया। कार्यक्रम के अंत में उन्हे मिष्ठान भी वितरित किया गया।