ठोका पत्थर लदी अवैध ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने किया सीज

चकिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर  ललमनिया पहाड़ी से वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की देर रात ठोका पत्थर लगे ट्रैक्टर को गिरफ्तार कर लिया वही गणेशपुर के खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीमों को घेराबंदी कर ट्रैक्टर और चालक को रिहा करने के लिए मांग करने लगे। पर वन विभाग की टीम ने थोड़ा बल का प्रयोग किया जिसे देख वन माफियाओं ने भागने के फिराक में हो गए। तब तक अंधेरा देख ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। काफी परेशानी के बाद ठोका पत्थर लदी अवैध ट्रैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम चकिया रेंज कार्यालय में लाकर सीज कर दिया। काशी वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत चंद्रप्रभा रेंज के प्रतिबंधित गनेशपुर, ललमनिया आदि पहाड़ियों पर अवैध खनन इन दिनों जोरों पर होने की शिकायत मिली थी। मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव कानपुर परिक्षेत्र पश्चिमी एस एन मिश्रा ने पिछले दिनों चल प्रभात सेंचुरी एरिया में निरीक्षण के दौरान वन संपदा सहित अवैध अवैध खनन को लेकर कड़े निर्देश दिए थे। प्रभावी बना अधिकारी दिनेश सिंह ने निर्देश को गंभीरता से लेते हुए मातहतों की बैठक कर अभियान चलाने को निर्देशित किया। नवागत चंद्रप्रभा वन क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार पांडेय ने वन संपदा के अवैध दोहन पर रोकथाम लगाने के लिए मुखबिर ओं का जाल लगा दिया।