योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता का आयोजन आज

प्रयागराज,। सप्तम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस २१ जून को मनाया जाएगा। कोविड-१९ प्रोटोकाल के अंतर्गत यानी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग दिवस मनाया जाएगा। प्रयागराज में भी इसकी तैयारी जोरों पर है। कल आम लोगों के लिए योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता भी होगी। इसके विजेताओं को उपहार दिया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शिपू गिरि की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें कोविड प्रोटोकॉल का ख्याल रखते हुए योग दिवस मनाने की रूपरेखा बनाई गई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. शारदा प्रसाद ने बताया कि ७वें योग दिवस को जन सामान्य के लिए योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता होगी। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी दिए जाएंगे। इसके बाद २१ जून को सुबह सात बजे से ४५ मिनट तक अपने घर पर ही रहकर योगाभ्यास की योजना पर प्रकाश डाला।योग दिवस चैलेंज के तहत आयुष कचव एप पर प्रतियोगिता तीन भाग में होगी, वीडियो कान्टेस्ट, योगा आर्ट और लाइव क्विज। वीडियो व योगा आर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ३-४ मिनट की वीडियो बनाकर या योग विषय पर पोस्टर बनाकर अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट पर साझा करना होगा। जनमानस को योग से नियमित रूप से जोड? के लिए २१ जून को सुबह सात बजे से उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी की वेबसाइट, फेसबुक पेज व आयुष कवच एप पर लाइव योग प्रोटोकाल का प्रसारण किया जाएगा। आयुष विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रशांत त्रिवेदी की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार तैयारी की जा रही है।