बुमराह ने टी20 विश्वकप के लिए तैयारियां शुरु कीं

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अगले माह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं। बुमराह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बुमराह इससे पहले चोटिल होने के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेल पाए थे। एशिया कप में भारतीय टीम को उनकी कमी महसूस हुई थी। बुमराह विश्वकप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर से शुरु होगी। बुमराह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, ‘ कड़ी मेहनत करें और आपको वह मिलेगा जो आप चाहते हैं. बीसीसीआई ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की घोषणा की है जिसमें बुमराह वापसी करने में सफल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के अलावा बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बुमराह के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलना लाभदायक साबित हो सकता है। इससे उन्हें लय में आने का पूरा अवसर मिलेगा। उनकी वापसी से टीम इंडिया का गेंदबाजी आक्रमण बेहतर होगा।