आयुष्मान कार्ड बनाये जाने को लेकर डीएम गंभीर, लिया जायजा

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वृहस्पतिवार को सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बघनारी गांव में पहंुंचकर वहां पर पात्र लाभार्थियों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो मौके पर उपस्थित आशा द्वारा बताया गया कि ग्राम सभा में कुल 45 पात्र लाभार्थी हैं, जिनमें से 27 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बन गया है, 10 लाभार्थियों का मौके पर आयुष्मान कार्ड बना पाया।इसके पश्चात उन्होंने राबट्र्सगंज ब्लाक के चिरहुली गांव में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने के सम्बन्ध में जानकारी ली, जहां कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी आर0एस0 ठाकुर को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया सम्बन्धित ग्राम सभाओं में कैम्प के माध्यम से सुनिश्चित की जाये, इस तरह की अनियमितता व लापरवाही कदापि न बरती जाये, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये, इस प्रक्रिया में जिन भी अधिकारियों व कर्मचारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है। उसका वह निर्धारित समय के अन्तर्गत पालन कराना सुनिश्चित करेंगें, निर्धारित समय में कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पात्र लाभार्थियों को गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु प्रेरित किया जाये व आयुष्मान कार्ड के माध्यम से ईलाज के दौरान मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा के अन्तर्गत बन रहे आयुष्मान कार्ड प्रक्रिया का भ्रमणशील रहकर नियंत्रण जायजा भी लिया जाये। चन्द्र विजय सिंह ने गुरूवार को भ्रमणशील रहकर प्राथमिक विद्यालय चिरहुली व पूर्व प्राथमिक विद्यालय महुंआव कला का आकस्मिक निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि प्राथमिक विद्यालय चिरहुली में 5 शिक्षक कार्यरत हैं, जिसमें 2 शिक्षक को ट्रेनिंग मेें जाने की जानकारी मिली और 3 शिक्षक मौके पर उपस्थित मिले। इस दौरान डीएम ने कक्षा में शिक्षक द्वारा छात्रों को पढ़ाये जा रहे पाठ का जायजा लिया, और छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन की स्थिति की भी जानकारी ली।उन्होंने छात्रों को वितरित की जाने वाली पुस्तकों के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो यह पाया गया कि कुछ छात्रों को अभी तक पुस्तक प्राप्त नहीं हुआ था, जिस पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को शीघ्र पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। इस मौके पर जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिये, इसके साथ ही विद्यालय में छात्रों को दिये जाने वाले भोजन के गुणवत्ता की जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने किचन का भी निरीक्षण किया और किचन में रखी गयी सामग्रियों के सम्बन्ध में रसोइंयां से जानकारी प्राप्त की, इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया और कहा कि निर्धारित मीनू के अनुसार समय से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया। इसी प्रकार से पूर्व प्राथमिक विद्यालय महुंआवकला में बच्चों को गणित विषय की पुस्तक का वितरण नहीं पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने पुस्तक शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये।