रूपईडीहा, बहराइच। भारत-नेपाल सीमा को व्यापार से जोड़ने के लिए रूपईडीहा में बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माण कार्य के लिए कार्रवाई तेज हो गई है। रूपईडीहा सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। लगभग दो सौ करोड़ की लागत से यह चेकपोस्ट एक साल के अंदर बन कर तैयार हो जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर होने के कारण यहां वृहद चेक पोस्ट बन रहा है। इसमें कस्टम आब्रजन एसएसबी सहित सभी विभाग के लोग मौजूद रहेंगे। इससे क्षेत्र का विकास और आवागमन सुदृढ़ होगा। भारत नेपाल सरहदी सीमा क्षेत्र के रुपईडीहा में सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण 2017 से चल रहा है जो अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। आईसीपी की रोड 60 मीटर चैड़ी जो कि 30 मीटर आने और 30 मीटर जाने के काम में लाई जाएगी। आईसीपी की बाउंड्री वॉल कंपलीट कर गेट पर ताला लगा दिया गया है । 55 हेक्टेयर भू भाग को चारों ओर से बाउंड्री वॉल बनाकर तार द्वारा फर्निशिंग कर दी गई है। इस इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्देश्य आयात निर्यात होने वाले ट्रकों में लगने वाले समय को कम करना है। एक ही ऑफिस में सारे विभागों के हो जाने से आयात और निर्यात होने वाले ट्रकों, वाहनों में एक ही साथ क्लीयरेंस और जांच का काम हो सकेगा। जिससे समय की बचत के साथ साथ लोगों को सुविधा भी मिल सकेगी। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट शुरू हो जाने के बाद दोनों देशों के व्यापार व संबंध और भी मजबूत होगें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post