कैसीनों की लत से भारतीय नागरिक नेपाल मे हो रहे बर्बाद

रूपईडीहा, बहराइच। भारत के पड़ोसी देश उपमहानगर नेपाल मं बांके जिले के शहर नेपालगंज में धड़ल्ले से चल रहे कैसीनो भारतीयों के लिए बर्बादी का सबब बन रहे हैं। लखनऊ, सीतापुर, बहराइच, लखीमपुर, शाहजहांपुर, बलरामपुर, गोंडा सहित कई अन्य जिलों के साथ रूपईडीहा कस्बा के कई परिवारों के सदस्य कैसीनो के जुए की लत में पड़ कर कर्ज में डूब गए हैं या फिर कंगाली की कगार पर आ गए है। कोरोना काल में कैसीनो बंद होने से कई भारतीय परिवार राहत की सांस लिए थे। लेकिन इधर कोविड के मद्देनजर स्थितियां सामान्य होने से फिर कैसीनो खुल गए हैं। जो भारतीय नागरिकों को बर्बाद करने का सबब बने हैं। बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से कसीनो में जुआ खेलने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों से कस्बे में लोग आते हुए दिखाई देते हैं। वहीं शाम ढलने ही नशे में सराबोर और हारी हुई शक्ल लिए हुए गाड़ियों से घर वापस चले जाते हैं और फिर अगली सुबह फिर से नेपालगंज कैसीनो में भारतीयों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। भारत-नेपाल सीमा पार कर बड़ी संख्या में आखिर पैसा नेपालगंज कैसे पहुंच जाता है यह बड़ा सवाल है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो भारतीयों की जिंदगी तबाह व बर्बाद हो जाएगी।