ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर रेचल ने संन्यास लिया

सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर रेचल हेंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रेचल हालांकि वह बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलेंगी पर अन्य घरेलू टूर्नामेंटों में नहीं खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया की सबसे अच्छी खिलाड़ियों में शामिल रही रेचल ने उन्होंने तीनों प्रारूपों में शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है। रेचल ने साल 2009 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। डेब्यू के तीन दिन बाद ही उसने ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला टेस्ट मैच खेलते हुए 98 रन बनाये। रेचल ने साल 2013 और 2022 में ऑस्ट्रेलिया की दो आईसीसी महिला विश्व कप खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह साल 2018 और 2020 में दो बार टी20 विश्व कप विजेता टीम में शामिल रही हैं। आईसीसी ने इस खिलाड़ी के संन्यास के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया की चार बार की विश्व कप चैंपियन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।’ महिला खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा है, ‘लोगों के समर्थन के बिना इस स्तर पर खेलना संभव नहीं था मैं अपने क्लब , राज्यों, कोच, दोस्तों और अपने परिवार की बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरी सहायता की। मैं अपने माता-पिता और अपने पार्टनर लिया को अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगी।’ गौरतलब है कि रेचल ने साल 2009 से 2022 के बीच छह टेस्ट, 77 एकदिवसीय और 84 टी20 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए कुल 3818 रन बनाए हैं। वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में रेचल ने दो शतक लगाकर कुल 2585 रन बनाए हैं।