आईफोन को खरीद सकेंगे अब किस्तों पर

नई दिल्ली। यूजर्स अब पसंदीदा आईफोन को किस्तों पर खरीद सकेंगे। ऐपल कुछ समय से हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन सर्विस पर काम कर रही है। कथित तौर पर इस हार्डवेयर मेंबर्शिप के जरिए यूजर्स मासिक शुल्क के साथ एप्पल से आईफोन्स और अन्य आइटम खरीद सकेंगे। हालांकि एप्पल ने अभी तक इस रिपोर्ट पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। मार्क ग्रुमन ने बताया कि ऐपल कथित तौर पर सब्सक्रिप्शन सर्विस पर पर काम कर रही है। ग्रुमन के मुताबिक ऐपल इस सेवा को इस साल के अंत में या अगले साल लॉन्च कर सकती है। कथित तौर पर ऐपल के एनुअल इवेंट के चलते सब्सक्रिप्शन सर्विस की घोषणा नहीं की गई थी। क्योंकि यह आईफोन खरीदने का बिल्कुल नया तरीका है। इसलिए इससे लॉन्च डे में कॉम्प्लेक्सिटी पैदा हो सकती थी। फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ऐपल के कितने डिवाइस इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का हिस्सा होंगे और क्या यह ऐप्पल के मैक इकोसिस्टम तक भी विस्तारित होगा या नहीं। गुरमन ने अपने न्यूजलेटर में यह भी कहा कि सब्सक्रिप्शन फीस यूजर्स द्वारा चुने गए डिवाइस पर भी निर्भर करेगी। बता दें कि ग्रुमन ने ऐपल द्वारा इस साल मार्च में सब्सक्रिप्शन सर्विस शुरू करने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि, ऑल-इन-वन सब्सक्रिप्शन की अटकलें वास्तव में कुछ साल पुरानी हैं, विश्लेषकों का मानना है कि यह एप्पल के लिए एक बेहद जरूरी है। यह भी माना जा रहा है कि हार्डवेयर सब्सक्रिप्शन निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। बता दें कि हाल ही में एप्पल ने कंपनी के वार्षिक कार्यक्रम में अपने प्रोडक्ट्स की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च की थी। एक रिपोर्ट का दावा है कि आने वाले हफ्तों में इस तरह की सर्विस देखने को मिल सकती है। फिलहाल सर्विस की टेस्टिंग चल रही है और इसकी घोषणा इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में की जाएगी।