ऑल इंडिया फोटोग्राफर मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष  सुनील सक्सेना ने 6 सूत्री मांगों को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को दिया ज्ञापन

बाँदा।अनुप्रिया पटेल केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस  को सौंपा ज्ञापन ऑल इंडिया फोटोग्राफर मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष,जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया सदस्य सलाहकार समिति सुनील सक्सेना,बुंदेलखंड प्रभारी राजेश निषाद  एवं मंडल सलाहकार अमृत लाल गुप्ता के द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार अनुप्रिया पटेल जी को फोटोग्राफरों एवं मीडिया प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक फोटोग्राफरों से संबंधित समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया और उन्हें लिखित में एक ज्ञापन दिया गया एवं फोटोग्राफरों  एवं पत्रकारों की समस्याओं को से अवगत कराया गया  केंद्रीय राज्य मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार मे फोटोग्राफरों,पत्रकारों की मांगो को उठाया जाएगा और पूरा किया जाएगा ऐसा आश्वासन केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार जी द्वारा दिया गया,प्रदेश अध्यक्ष सुनील सक्सेना ने उक्त ज्ञापन में निवेदन किया देश की आजादी के बाद फोटोग्राफर को कोई भी दर्जा नहीं दिया,जिसके कारण फोटोग्राफर सरकार की योजनाओं से वंचित है,कोरोना काल की शुरुआत से ही फोटोग्राफी व्यवसाय बंद होने की कगार पर है कृपया सरकार से हमारी मांगों को लागू  करने के लिए उचित कदम उठाया जाए- प्रेस फोटोग्राफरों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटोग्राफरों का दर्जा दिलाया जाए,फोटोग्राफी कार्य करने के लिए सरकारी बैंकों से लोन में सब्सिडी की सुविधा लागू कराई जाए,60 साल की आयु पूरी होने के बाद फोटोग्राफरों एवं समस्त पत्रकारों को पेंशन लागू की जाए,सरकार की तरफ से फोटोग्राफरों एवं समस्त पत्रकारों को दुर्घटना चिकित्सा बीमा योजना लागू हो,सरकारी विभागों में फोटोग्राफरों की नियुक्ति की जाए,सभी फोटोग्राफरों,पत्रकारों को मान्यता का दर्जा दिया जाए एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ प्रदान किया जाएl पत्रकारों एवं फोटोग्राफी को एकत्रित करने का कार्य जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना जी एवं ऑल इंडिया फोटोग्राफर मीडिया फाउंडेशन रजिस्टर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेंद्र कश्यप जी द्वारा लगातार किया जा रहा है प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश के सुनील सक्सेना ने कहा कि हम अपने समस्त पत्रकारों और फोटोग्राफरों की मांगों को जिला, प्रदेश एवं केंद्रीय स्तर पर उठा रहे हैं ताकि हम जो लाभ से वंचित हैं हमें हमारा हक दिलाकर हम लोगों के भरण-पोषण का उचित इंतजाम किया जाए,हमारे संगठन बराबर सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं सरकार को चाहिए कि अब हम लोगों का लाभ दिला कर सभी योजनाओं में शामिल किया जाए और देश के चौथा स्तंभ कहलाने वाले वाले हैं पत्रकारों को कलम कारों फोटोग्राफरों को उनका हक दिलाकर मजबूत किया जाए।