जिलाधिकारी अनुराग पटेल को मिला वॉटर हीरोज अवार्ड

बाँदा।केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वॉटर हीरोज अवार्ड पुरस्कार से डीएम अनुराग पटेल को सम्मानित किया जायेगा।इस पुरस्कार से देश के मात्र 6 लोगों को ही नवाजा जायेगा,जिनका इस पुरस्कार में चयन किया गया है।जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल संरक्षण और जल संसाधनों के सतत विकास संबंधी देशव्यापी प्रयासों,देश में जल संरक्षण की महत्ता को समझने के लिये प्रेरित करने हेतु इन विजेताओं के नामों की घोषणा की गई है।जल शक्ति मंत्रालय अवार्ड के तहत 10 हजार रुपये पुरस्कार और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रत्येक माह होता है,जिसमें जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों की,जल संरक्षण से संबंधित स्टोरी का चयन करके जल शक्ति मंत्रालय द्वारा वॉटर हीरोज अवार्ड पुरस्कार दिया जाता है। जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले जिलाधिकारी बाँदा अनुराग पटेल सहित मेरठ के दिव्यांश टंडन, गोवा के विनय विश्वनाथ गावस, जालौन के अमित,छतरपुर की बबीता राजपूत घुवारा और मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास ब्लॉक के पिपरोधा गांव की स्नेहलता शर्मा को वाटर हीरोज एवार्ड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।अनुराग पटेल बाँदा के लोकप्रिय जिला मजिस्ट्रेट हैं।उन्होंने जल संरक्षण के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए तथा दो महत्त्वपूर्ण अभियान चलाए हैं -‘जल संचय, जीवन संचय’ और ‘जल कुंभी हटाओ-तालाब बचाओ अभियान।’ अनुराग पटेल ने 126 तालाबों से जलकुंभियों को हटाने की पहल की। अनुराग पटेल ने मरम्मत करने के उद्देश्य से कुछ मीलों तक की अतिरिक्त खुदाई करके चंद्रावल नदी को दोबारा जीवित करने के प्रयासों में हिस्सा लिया।