राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की  8 दिवसीय पुण्यतिथि कार्यक्रम संपन्न

कौशांबी ।विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति के निर्देशन में राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की आठ दिवसीय पुण्यतिथि कार्यक्रम का  जिला कार्यालय जनपद मुख्यालय मंझनपुर में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन नरेश चंद्र केसरवानी की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुआ। पुण्यतिथि की पावन स्मृति में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम प्रसाद यादव मंडल प्रभारी प्रयागराज , मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष प्रयागराज राजकुमार केसरवानी ,विशिष्ट अतिथि मातृशक्ति जिला अध्यक्ष प्रयागराज रोशनी अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय परिषद सदस्य भाजपा राजेंद्र बहादुर, निरंजन लाल मिश्रा जिला प्रभारी कौशांबी ,जिला महामंत्री कौशांबी पंडित सीताराम विश्वकर्मा अधिवक्ता हाई कोर्ट, मातृशक्ति जिला अध्यक्ष रिंकू सिंह,  मातृशक्ति जिला महामंत्री रेनू प्रजापति, वीरेंद्र कुमार पाण्डेय जिला उपाध्यक्ष, ऋषभदेव मिश्रा वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष एवं सुभाष चंद्र केसरवानी जिला मंत्री कौशांबी सामान्य रूप से युगपुरुष राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज को पुष्पांजलि अर्पित किया। गोष्ठी में मंचासीन विशिष्ट अतिथि एवं  समस्त पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में राष्ट्र संत महंत अवैद्यनाथ महाराज की राष्ट्र के प्रति समर्पण और त्याग तथा  हिंदुत्व विकास के विषय में संबोधन किया। संगोष्ठी में जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू महासंघ व पूर्व चेयरमैन नरेश चन्द्र केशरवानी ने कहा कि  हिंदुत्व सामाजिकता का प्राण है और इस विषय पर व्यापक रूप से संगठन के माध्यम से हिंदुत्व को मजबूत करने का आह्वान किया। संगोष्ठी का संचालन पं0 सीताराम विश्वकर्मा अधिवक्ता हाई कोर्ट व महामंत्री कौशांबी ने किया तथा संगोष्ठी का समापन जिला अध्यक्ष कौशांबी नरेश चंद्र केसरवानी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन के पश्चात ज्ञापित किया। इस अवसर पर संगठन के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।