चहनियाँ।चंदौली। मनरेगा सेल खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात गांवो में विकास की निगरानी शुरू दी है । सेवड़ी हुदहुदीपुर में पंचायत भवन,अमृत सरोवर,मनरेगा पार्क,पक्की नाली आदि की गांव में घूमकर निरीक्षण किया । वही ग्राम प्रधान से गांव में हुए विकास को लेकर चर्चा किया । खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ( मनरेगा सेल ) ने चहनियाँ खण्ड विकास कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कर्मियों से गांवो की स्थिति परिस्थिति व विकास के बारे में जानकारी लेने के पश्चात सेवड़ी हुदहुदीपुर गांव का निरीक्षण किया । गांव में अतिरिक्त कार्यक्रम एपीयो राजन सिंह के साथ पूरे गांव का निरीक्षण किया । निरीक्षण में गांव में हुए पंचायत भवन की कम्प्यूटर,लाइट,पेंटिंग,खिड़की,दरवाजे,फुलवारी ,महाराणा प्रताप अमृत सरोवर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बाउंड्रीवाल,मेन गेट,इंटरलॉकिंग,मनरेगा पार्क,पक्की नालियां,साफ सफाई आदि को देखा । वही पंचायत भवन में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं,बृद्धा,विधवा,पेंशन की फाइल खंगाली । गांव के विकास को देखकर प्रधान आशुतोष कुमार सिंह को शाबाशी दी । वही कुछ अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने का निर्देश भी दिया । गांव में ग्रामीणों से वार्ता कर गांव का हाल जाना । इस दौरान उन्होंने कहा कि हर गांव में विकास कार्यो की जांच होगी ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post