दुद्धी(सोनभद्र)। स्थानीय ब्लॉक सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी सोनभद्र द्वारा टी0बी0 मरीजों को पौष्टिक आहार वितरण किया गया। दुद्धी सीएचसी के टी0 बी0 मरीजों को हार्लिक्स, मूंग, चना, सोयाबीन, रिफाइंड, मूंगफली पौष्टिक आहार वितरण करते हुए मुख्य अतिथि दुद्धी अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने कहा कि टीबी रोग से घबराने की आवश्यकता नहीं है, इसका इलाज संभव है। टीबी रोगियों को बताया कि यदि खांसी लगातार 15 दिनों से ज्यादा आ रही हैं। तो तुरन्त चिकित्सक से जॉंच कराएं। लगातार सूखी खांसी, बलगम या साथ में खून आ रहा हो, तो ये टीबी रोग के लक्षण हैं। ऐसे लोगों को प्रोटीन युक्त भोजन, अंकुरित चने, अण्डा व घर में बना भोजन ही खाना चाहिए। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने खण्ड शिक्षा विभाग दुद्धी क्षेत्र के कुल सौ छात्रों के बीच छाता वितरण किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह, डॉ हर्षवर्धन प्रजापति, डॉ विजय शंकर चतुर्वेदी, विनय श्रीवास्तव, विष्णु दयाल, जयशंकर पाण्डेय सहित अन्य ब्लॉक कर्मी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post