देश को सामरिक दृष्टि से शिखरोन्मुख रखने के लिए कटिबद्ध मोदी: एमएलसी

फतेहपुर। शुक्रवार को शहर के ठा. युवराजसिंह हाविद्यालय में मोदी-20 पुस्तक में उल्लिखित महत्वपूर्ण अंशों पर आधारित गोष्ठी का आयोजन स्नातक छात्र छात्राओं के मध्य किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विधानपरिषद सदस्य अरुण पाठक, वक्ता के रूप में प्रोफ़ेसर अनिरुद्ध स्वरूप व कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने की।मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन के अतीत पर प्रकाश डाला। श्री पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वदेश की प्रमुख समस्याओं के निवारण हेतु दिन रात अध्ययन किया। उनके 12 साल के गुजरात नेतृत्व में गुजरात देश के मांडल के रूप में सामने आया। वहीं 2014 से देश की आवाज के रूप में पीएम 18 घंटे काम कर रहे हैं। आज हम देखते हैं कि स्वास्थ्य को लेकर पीएम ने स्वच्छता अभियान, आयुष्मान योजना, अस्पतालों में संसाधनों की पूर्ति सहित अनेक कदम उठाए। देश आज अपने गौरवशाली परंपरा के साथ विश्वपटल पर आगे बढ़ रहा है। स्टार्टअप इंडिया,एक जनपद एक उत्पाद को विकसित करके युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के वक्ता प्रोफेसर अनिरुद्ध स्वरूप ने पीएम के मुख्यमंत्रित्व काल के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए जनहितकारी कार्यक्रमों के विषयों को रखा। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, कार्यक्रम के संयोजक ज्ञानेंद्र सचान, सहसंयोजक प्रवीण कुमार सिंह, सुमित द्विवेदी विकास पासवान, विकास त्रिवेदी, दिनेश तिवारी, सुशील सिंह,मधुराज विश्वकर्मा, अभिजीत भारती,जय प्रकाश सिंह,संजय मोदनवाल, बृजेश द्विवेदी,श्रृषिराज सिंह, अमित शिवहरे,बबलू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्नातक छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।