यज्ञ हवन के साथ गणेश उत्सव का आयोजन हुआ पूर्ण

कौशाम्बी | जिले में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया है प्रत्येक कस्बे ग्राम नगर क्षेत्र में भक्तों ने 31 अगस्त को गणेश प्रतिमा स्थापित कर गणेश पूजा शुरू किया है 8 सितंबर को यज्ञ हवन पूजन के साथ गणेश उत्सव पूर्ण हो गया है इसी क्रम में जनपद मुख्यालय मंझनपुर के नेहरू नगर के शिव मंदिर में श्री सिद्धि विनायक कमेटी के द्वारा गणेश उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम आरती पूजन भजन कीर्तन एवं गणेश उत्सव पर नृत्य का आयोजन छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा किया गया था 9 सितंबर को गणेश प्रतिमा का विसर्जन भक्तों द्वारा किया जाएगा हिंदू धर्म में बुधवार का दिन गणपति को स‍मर्पित माना गया है. इस साल गणेश चतुर्थी 31 अगस्‍त 2022, बुधवार से शुरू हुई है यानी कि 9 दिवसीय गणेशोत्‍सव पर्व बुधवार से शुरू हुआ जिसे बेहद शुभ माना जा रहा है गणेश उत्सव के दौरान प्रतिदिन भक्तों द्वारा भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया है 9 दिनों तक पूरा जिला भक्ति में डूबा रहा जगह-जगह गणेश उत्सव मनाए गए हैं विधि-विधान से पूजा-अर्चना भक्तों द्वारा किया गया है मंझनपुर के नेहरू नगर में गणेश उत्सव में उज्ज्वल केशरवानी अर्जुन केशरवानी सत्यम मोदनवाल अंशीत मोदनवाल रिषभ केशरवानी प्रभाकर केशरवानी राहुल सिंह सूरज श्याम जी कैलाश मोदनवाल शंकर लाल मोदनवाल सुशील केशरवानी विपिन केशरवानी सहित सैकड़ों भक्तों ने गणेश उत्सव मनाने में विशेष सहयोग दिया है।