डीएम ने मेडिकल कालेज समेत नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे का किया औचक निरीक्षण

सोनभद्र। डीएम चन्द्र विजय सिंह ने गुरूवार को नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जल भराव की समस्या को देखा और नगर पालिका क्षेत्र के अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन वार्डाे में जल भराव की ज्यादा समस्या है उन क्षेत्रों से पम्पिगंसेट के माध्यम से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इसी दौरान जिलाधिकारी ने एडीएम वि0/रा0 सहदेव मिश्रा से कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में क्षेत्र के जिन प्लाटों पर जल भराव बहुत अधिक मात्रा में हुआ है और उस जल भराव से अनेक बैक्टेरिया उत्पन्न होने की सम्भावना है जिससे अनेक प्रकार की बीमारी उत्पन्न हो सकती है इस तरह के प्लाट के मालिक के विरूद्ध महामारी एक्ट के तहत नोटिस जारी करने की कार्यवाही की जाये इस दौरान डीएम ने एडीएम से कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में अवैध तरीके से नाला व नालियों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर, जल भराव समस्या उत्पन्न की जा रही है, जिसे अभियान चलाकर किये गये अवैध तरीके से अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, इस दौरान डी0पी0एम0 नगर पालिका परिषद राबट्र्सगंज को कार्य में शिथिलता बरतने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। इस दौरान डीएम ने नगर पालिका परिषद राबट्र्सगंज के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन एन्टीलार्वा का छिड़काव, फागिंग आदि का कार्य समय से बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जाये, इन सब कार्यों से सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा शिथिलता बरतने पर वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये हैं। इस दौरान कूड़ा निस्तारण हेतु बनाये गये एम0आर0एफ0 सेन्टर का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डीएम ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कूड़ा निस्तारण सेन्टर को एक सप्ताह के अन्दर प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।इस दौरान जिलाधिकारी ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट बेलाही का भी औचक निरीक्षण किये, इस दौरान पानी की शुद्धीकरण कैसे की जाती है, के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट के माध्यम से किये जा रहे जलापूर्ति की शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जायें, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जायें। इस दौरान उन्होंने कहा जनपद में अन्य स्थान पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किये जा रहे हैं, वहां के कार्मिकों से समन्वय स्थापित करते हुए लगने वाले सुविधाजनक उपकरणों व अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर बेहतर ढंग से कार्य किये जायें।इस दौरान डीएम ने चुर्क पुलिस पाईन के पास स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का भी औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के प्रोजेक्ट मैनेजर से निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली, जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य माह नवम्बर, 2022 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने अब तक किये गये निर्माण कार्यों की प्रगति का स्थिति का जायजा लिया, तो प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी के मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों की प्रगति में तेजी लाने हेतु मैन पावर की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाया जाये और निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जायें। इस दौरान डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 के0 कुमार को निर्देशित किया कि वह मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा समय-समय पर लेना सुनिश्चित करें।