एसबीएस आईटीआई का परीक्षा परिणाम घोषित

फतेहपुर। मलवां विकास खंड के ग्राम इटरौरा पिलखिनी स्थित एसबीएस एजु टेक प्राइवेट आईटीआई का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्रों के बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ट्रेडों के छात्र सफल हुए। आईटीआई प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, रेडियोलाजी, स्विंग टेक्नालाजी एंड फिजियोथेरेपी के पाठ्यक्रम का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण सत्र के समापन के बाद एनसीवीटी द्वारा राजकीय एवं निजी आईटीआई का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जहां एसबीएस के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में निर्भय कुमार तिवारी ने 91.67 प्रतिशत अंक हासिल किए। वहीं फिटर ट्रेड में पारस सिंह ने 86.16 प्रतिशत अंक पाए। संस्थान के लगभग सभी छात्र अच्छे अंक लेकर उत्तीर्ण हुए। इलेक्ट्रीशियन के टाप टेन छात्रों में निर्भय कुमार तिवारी, आदर्श सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आदित्य कुमार, उत्कर्ष, नीरज राजपूत, ललित कुमार, रिंकू, मुकेश सिंह सेंगर, मनीष कुमार, आशीष बाजपेई, शिवांग त्रिपाठी, फिटर के टाप टेन छात्रों में पारस सिंह, बृजेश कुमार, अभिजीत सिंह लोधी, अंशु सिंह, अमित कुमार, तौसीफ, पुष्पांक तिवारी, अनिकेत सिंह, हर्षित सिंह, अचिन कुमार शामिल हैं। सफल छात्रों के लिए संस्थान के प्रधानाचार्य मनोज एवं सहयोगी अनुदेशक आकाश श्रीवास्तव, ऋचा मिश्रा, मणिभूषण द्विवेदी, दिलीप सिंह एवं शालिनी त्रिपाठी ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।