बहराइच। राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह व राज्यमंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने एम.एल.सी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी व सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के साथ बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये गये कि केला उत्पादन में प्रदेश के अग्रणी जनपद बहराइच में प्रदेश की पहली आधुनिक बनाना पैक हाउस के निर्माण व ग्राम मनकापुर कलां में उद्यान विभाग की पौधशाला, राजकीय आलू प्रक्षेत्र बालापुर व शाकभाजी प्रक्षेत्र कैसरगंज में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स सब्ज़ी बेहन उत्पादन केन्द्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाय। बैठक के दौरान मंत्री द्वय द्वारा यह भी आश्वस्त किया गया कि रामघाट मन्दिर के तालाब के सौन्द्रयीकरण के लिए विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल के प्रस्ताव पर 01 करोड़ की धनराशि शासन स्तर से दिलायी जायेगी। मंत्री द्वय ने कृषि प्रधान आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में औद्यानिक क्षेत्र विशेषकर केला उत्पादन के अग्रणी स्थान बनाने पर जिले के कृषकों को बधाई देते हुए कहा कि गांव, गरीब और किसान भारत सरकार व राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। मंत्री द्धय ने जिले में संचालित स्वर्ण जयन्ती पार्क रिसिया में मिनी सेन्टर ऑफ एक्सिलेन्स सब्ज़ी बेहन उत्पादन केन्द्र की सराहना करते हुए कहा कि सेन्टर से अधिकाधिक कृषको को जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाय। जनपद में किसानों को औद्यानिक खेती के साथ-साथ कृषि आधारित उद्योंगो तथा जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित भी किया जाय। जिले के सभी पात्र किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित करने के साथ-साथ अधिकाधिक गैर ऋणी किसानों को फसल बीमा योजना से भी आच्छादित कराया जाय। राज्यमंत्री उद्यान सिंह व राज्यमंत्री कृषि औलख ने जनपद में अभिनव प्रयोगों के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में जिले के अधिकारियों द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्रीयोगी आदित्यनाथ की मंशानुरूप विकास योजनाओं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को धरातल पर कार्यान्वित कर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास किया जाय। रू. 50 लाख से अधिक लागत की निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मंत्री द्वय ने निर्देश दिया कि सभी आनगोईंग प्रोजेक्ट्स को शासन द्वारा निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें तथा पूर्ण परियोजनाओं को जनोपयोग में भी लाया जाय। इस दौरान मंत्री द्वय ने महाराजा सुहेल देव जी के स्मारक स्थल तथा चित्तौरा झील के विकास के लिए संचालित परियोजना की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनपद में संचालित स्थायी व अस्थायी निराश्रित गो आश्रय स्थलों की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबन्द रखी जाय। इसके अलावा आकांक्षात्मक जनपदों के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी सूचकांकों में अच्छी रैंकिंग को देखते हुए नीति आयोग द्वारा जनपद को अतिरिक्त रू. 09 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जिससे जिले में बहुउद्देशीय आडिटोरियम का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा जिले को स्काॅच सहित अन्य कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए है। उन्होंने. मंत्री द्वय को अश्वस्त किया कि बैठक के दौरान जो निर्देश व सुझाव प्राप्त हुए है उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत मेरी पालिसी, मेरा हाथ के 04 लाभार्थियों अरूण प्रताप सिंह, छेदु, बसन्तु व नजीम को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। बैठक में मंत्री द्वय को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी मनोज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post