‎विदेशी कोषों की आवक से शेयर बाजार तेजी पर खुले

मुंबई। विदेशी कोषों की आवक और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ खुले। इससे पहले लगातार दो कारोबारी सत्रों में बाजार को गिरावट का सामना करना पड़ा था। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 550.73 अंक चढ़कर 59,579.64 पर पहुंच गया। इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 156.1 अंक बढ़कर 17,780.50 पर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में थे। एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। सेंसेक्स बुधवार को 168.08 अंक की गिरावट के साथ 59,028.91 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 31.20 अंक टूटकर 17,624.40 पर बंद हुआ। वैसे तो आज के कारोबार में सभी सेक्‍टर्स बढ़त पर दिख रहे हैं, लेकिन निफ्टी आईटी और ऑटो ने बाजार को जबरदस्‍त रफ्तार दी है। इसके अलावा पीएसयू बैंक के सेक्‍टर्स में भी तेजी दिख रही है, जबकि पॉवर और फाइनेंशियल सेक्‍टर के स्‍टॉक ने भी मजबूत बढ़त बनाई है। एनडीटीवी के स्‍टॉक्‍स में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है, वहीं इंडिगो के शेयर भी 3 फीसदी नीचे आए हैं।