देवखरपुर गांव में वीरान पड़े निर्माणाधीन गौशाला को जल्द पूर्ण कराकर चालू कराया जाए…अजय सोनी

कौशाम्बी।समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने बुधवार को कई गांवों जैसे देवखरपुर, दुवरा, बेला आदि का दौरा किया और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने उन्हें आवारा पशुओं से फसलों के हो रहे नुकसान एवं स्थानीय देवखरपुर गांव में पिछले कई महीने से बन रहे निर्माणाधीन गौशाला के विषय में अवगत कराया। लोगों का कहना था कि देवखरपुर गांव में निर्माणाधीन गौशाला कई महीने से आधा अधूरा वीरान पड़ा है और निर्माण कार्य ठप्प है। इस बात को सुनकर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी निर्माणाधीन गौशाला स्थल पहुंचकर आधे अधूरे वीरान पड़े गौशाला का जायजा लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई माह से इसका निर्माण रुक रुक कर किया जा रहा है परंतु अभी भी निर्माण अधूरा है। स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि जल्द ही देवखरपुर गौशाला के अधूरे निर्माण कार्य को जिम्मेदारों से मिलकर पूर्ण कराया जाएगा ताकि क्षेत्रीय आवारा पशुओं को गौशाला में संरक्षित कराया जा सके और किसानों की फसलों का नुकसान बंद हो। इसी के साथ अजय सोनी ने जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग से तत्काल देवखरपुर गौशाला चालू कराने की मांग की है अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर मिथुन कुमार, अवधेश कुमार, राम करन आदि मौजूद रहे।