सामुदायिक शौचालय में हमेशा बन्द रहता है ताला ,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चहनियाँ।चंदौली सरकार द्वारा खुले में शौच मुक्त के लिए घर घर शौचालय के बाद हर ग्राम सभा मे सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया । किन्तु जमालपुर में बना सामुदायिक शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है । सामने लगा हैंडपाइप भी खराब है । ग्रामीण जब भी आते ताला देख वापस लौट जाते है । इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आक्रोश ब्याप्त किया । जमालपुर में पूर्व प्रधान उर्मिला देवी द्वारा सामुदायिक शौचालय का बनाने का शुरुआत हुआ । वर्तमान प्रधान ज्ञानी जैल सिंह के कार्यकाल में यह पूर्ण हुआ । किन्तु दुर्भाग्यपूर्ण इसका ताला कभी नही खुलता है । यही नही सामुदायिक शौचालय के सामने लगा हैंडपाइप भी विगत तीन माह से खराब है । जब भी ग्रामीण जाते है वापस लौटकर चले आते है । इससे नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी । गाँव के सुहेल अहमद,अल्ताफ अहमद,साधु यादव,अब्दुल कैश,अंकित यादव,परवेज अहमद,राजा,बेबी बेगम आदि का कहना है कि गांवो में खुले में शौच रोकने के लिए सरकार ने घर घर शौचालय दिया । किन्ही कारणों से किसी का शौचालय नही बन सका है तो हर गांव में सार्वजनिक स्थल पर सामुदायिक शौचालय भी बनवाया । ताकि गांव ओडीएफ मुक्त रहे । किन्तु यहां जमालपुर में सरकार की योजनाओं की धज्जियां उड़ायी जा रही है । बरसात के दिनों में खुले में मजबूरी में शौच जाना पड़ रहा है । गांव के प्रतिनिधि खुले में शौच करने को मजबूर है ।