पक्षी बचाओ अभियान में जुड़ा उद्योग विभाग

बाँदा राष्ट्रीय तिरंगा वितरण समिति के संयोजक पक्षी,बचाओ अभियान के पुरोधा एवं प्रमुख समाजसेवी शोभाराम कश्यप का कारवां बढ़ता ही जा रहा है,आज उन्होंने उद्योग विभाग पहुंचकर वहां के सारे स्टाफ को पक्षियों को बचाने के प्रति जागरूक किया तथा उनके संरक्षण के लिए तौर तरीके बताएं,जिसके क्रम में उन्होंने कार्यालय परिसर के पेड़ पर सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के साथ मिलकर घोसलें को बांधा,उसने दाना डाला और साथ ही दो मिट्टी के बर्तनों में पानी भरकर टांगा,ताकि पक्षी वहां रुक कर दाना पानी ग्रहण करें। इस अभियान में उद्योग विभाग के उपायुक्त  गुरुदेव राव ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों-डाक्टर धीरज सिंह सहायक सांख्यिकी अधिकारी,राम कृपाल वरिष्ठ लिपिक,अब्दुल हफीज वरिष्ठ लिपिक, राम किशन कनिष्ठ लिपिक,सुभाष अनुचर,पंचमलाल अनुचर,श्रीमती आशा अनुचर,अंकित अनुचर सहित अभियान में भाग लिया।उपायुक्त गुरुदेव राव ने जनपद के लोगों से पक्षियों को बचाने की अपील की है।इस आयोजन में अभियान संयोजक शोभाराम कश्यप भी सहभागी रहे।