समाधान दिवस में 4 मामले आए 1 का निस्तारण, करीब एक घण्टे लेट पहुँचे बीडीओ

दुद्धी(सोनभद्र)। शासन की मंशानुसार बुधवार को दुद्धी ब्लॉक में ब्लॉक समाधान दिवस का आयोजन किया गया।ब्लॉक समाधान दिवस में कुल 4 मामले आए जिसमें एक मामले का निस्तारण कर दिया गया और शेष मामले सम्बंधित विभागों को निस्तारण के लिए खण्ड विकास अधिकारी मनीष मिश्रा ने निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि ब्लॉक दिवस में आए सभी मामले का निस्तारण सम्बंधित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें।समस्या के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।बता दें कि दुद्धी ब्लॉक में करीब साढ़े दस बजे ब्लॉक दिवस के लिए अधिकारियों का पहुचने का सिलसिला शुरू हुआ और करीब 11 बजे ब्लॉक दिवस की अध्यक्षता करने वाले खण्ड विकास अधिकारी पहुँचे।इसके पूर्व एडीओ पंचायत समर बहादुर सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी।इस मौके पर एडीओ पीपी, बीओ पीआरडी धर्मेंद्र, एन आर एल एम से भोला सिंह, मनरेगा ,ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेंद्र सिंह, राकेश कुमार, सुषमा तिवारी,आशा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।