सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मुख्य मंत्री के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया। इस दौरान विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से पशुओं के टीकाकरण व आवारा घुमंतु पशुओं को पकड़कर गौ-आश्रय स्थल में संरक्षित किये जाने की कार्यवाही के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी, तो की गयी कार्यवाही की प्रगति धीमी पायी गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु निर्देशित किया। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने कृषि विभाग द्वारा किसान सम्मान निधि योजना व फसलों बीमा के सम्बन्ध में के कार्याे के प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के दौरान फसलों के बीमा की प्रगति धीमी पायीगयी जिस पर जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को चेतवानी जारी करने के निर्देश दिये इसी दौरान जिलाधिकारी से सेतु निर्माण सड़को के मरम्मत का कार्य के प्रगति की समीक्षा की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया की शासन के मंशा के अनुरूप सड़कों के मरम्मत व सेतु निर्माण के कार्याे के प्रगति में तेजी लायी जाये और अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभाग द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उनमें शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये, निर्धारित समयावधि के अन्दर कार्य को पारदर्शिता, गुणवत्ता पूर्ण तरीके से हर हाल में पूर्ण करायें। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या होती है, तो सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को समय से पूर्ण किया जाये,। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने कहा कि किसी भी विभाग का कार्य करने में सम्बन्धित विभाग की वजह से कार्य बाधित हो रहा हों, तो आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को पूरा किया जाये, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास को निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण किया जायेें, धन के अभाव हो, तो लाभार्थी से समन्वय स्थापित करते हुए जरूरी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराये जाये। निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए तेजी लायें और निर्धारित समय के अन्दर कार्य को पूर्ण करते हुए सम्बन्धित को हैण्डओवर किया जाये।बैठक में आयुष्मान भारत, कृषि बीज उर्वरक, रसायन, गौवंश, पशु टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी व ग्रामीण, मनरेगा, पेेंशन योजना (पति के मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला, वृद्धावस्था, दिव्यांगजन सशक्तीकरण आदि), प्रधान मंत्री आवास योजना, पेयजल (हैण्डपम्पों का अधिष्ठान एवं रिबोर), राशन कार्ड आदि योजनाओं के तहत संचालित कार्यों का समीक्षा करते हुए पात्रों को लाभ पहुंचाने का कार्य शत-प्रतिशत करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने पात्रों/ग्रामीणों के घरों तक संचालित योजना को पहुंचना, वर्तमान में चल रहे विकास कार्यक्रमों का फीड बैक लेना, नई पहलुओं को अपनाना आदि महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें। बैठक में आर0एस0 मौर्या परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान, जिला अल्प संख्यक राजेश कुमार खैरवार, ए0के0 गुप्ता उप निदेशक कृषि, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0एस0 ठाकुर, विनय कुमार सिंह अपर जिला सूचना अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post