बहराइच। शहर के प्रजापिता ब्रम्हाकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय अकबरपुरा में अपरान्ह 04 बजे शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक उदायराज व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी रहे। कार्यक्रम में जनपद के सत्यभूष्ण सिंह सचिव किसान पीजी कालेज, विनय सक्सेना, प्रधानाचार्य, किसान पीजी कालेज, प्रकाश सोरंग, प्रधानाचार्य सेन्ट नार्बेट स्कूल, शर्मा डायरेक्टर, सन्त पथिक विद्यालय, एस.के.त्रिपाठी प्रधानाचार्य बुद्धा पब्लिक स्कूल, देवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य, महाराज सिंह इण्टर कालेज, आसिफ किरमानी प्रबन्धक निदेशक पायनियर गु्रप आफ स्कूल्स, श्रीमती किरन प्रधानाचार्य आर्य कन्या इण्टर कालेज, श्रीमती हेमलता तिवारी प्रधानाचार्या सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, जितेन्द्र पाण्डेय प्रधानाचार्य एम्स स्कूल तथा बाल शिक्षा निकेतन व बुद्धा पब्लिक स्कूल के अध्यापक व अधयापिका तथा शिवलाल स्टेनो डीआईओएस द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में आये सभी महानुभावों का संस्था की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बी.के. साधाना दीदी द्वारा शाल पहनाकर व पुष्प भेंटकर कर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सभी महानुभवों को परमात्मा का परिचय दिया तथा राजयोग के अभ्यास व उसके फायदे के बारे में बताकर स्मृति चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम में बज रहे परमात्मा संगीत को सबने सुना व उसकी प्रशांसा करते हुए कहा कि यहॉ आकर बहुत अच्छा व असीम शान्ति की अनुभति हो रही है। उक्त कार्यक्रम में संस्था की बी.के. जया दीदी, बी.के. भावना दीदी, किरन दीदी प्रथम, अरूण भाई, किरन दीदी द्वितीय, प्रीति दीदी, अनिल भाई उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post