प्राथमिक कक्षाओं के बच्चें बनेंगे योग्य: बीईओ

फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) शाह में बुधवार को निपुण भारत मिशन के तहत तृतीय बैच के प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी हौसिला प्रसाद व प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह सेंगर ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व माल्यार्पण कर पहले दिन की शुरुआत की। प्रशिक्षणदाताओं ने पहले दिन प्रशिक्षण देकर शिक्षकों को दक्ष किया। खंड शिक्षाधिकारी हौसिला प्रसाद ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश सरकार ने निपुण भारत मिशन के तहत बाल वाटिका से कक्षा तीन तक के छात्रों को बुनियादी भाषा एवं गणितीय कौशल में निपुण करने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करवा रही है। छोटे स्तर पर बच्चों को अपेक्षित शब्दों में अंकों का ज्ञान न होने के चलते बच्चे शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं। शिक्षकों को परिश्रम करके प्रत्येक बच्चे को शिक्षा दिलाकर इस लक्ष्य को हासिल करना है। सरकार निर्धारित कोर्स के अनुसार लक्ष्य निर्धारित कर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिलवा रही है। बीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि तृतीय चरण में भी 100 अध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण 50-50 के दो बैच में चल रहा है। इसके पूर्व 200 शिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक हो चुका है। प्रशिक्षण कार्य के लिए प्रथम बैच में धरमवीर सिंह व रेनू सिंह तथा द्वितीय बैच में विनोद गोस्वामी, एवं प्रवीण दुबे द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य देख रहे जितेन्द्र सिंह ने बताया कि तृतीय बैच का प्रशिक्षण 19 सितंबर तक चलेगा।