फतेहपुर।राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किए जाने सहित अन्य दस सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ौदा यूपी अधिकारी संगठन व कर्मचारी संगठन से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने क्षेत्रीय कार्यालय में धरना देकर आवाज बुलंद की। तत्पश्चात क्षेत्रीय प्रबंधक के माध्यम से भारत सरकार के वित्त सचिव को ज्ञापन भेजा। वित्त सचिव से मांग की गई कि राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना की जाए, नवीन भर्ती एवं नियुक्ति प्रक्रिया में मित्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू किया जाए, एक अप्रैल 2018 से पहले के सभी कार्मिकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल किया जाए, फैमिली पेंशन को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत किया जाए, प्रवर्तक बैंक के समान सभी सुविधाओं एवं भत्तों को तत्काल लागू किया जाए, सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी भुगतान की गणना में डीए एवं स्पेशल पे को शामिल किया जाए, प्रवर्तक बैंक के समान प्रमोशन पालिसी ग्रामीण बैंकों में भी लागू की जाए, एलआईसी में विदेश यात्रा की पात्रता को शामिल किया जाए, ग्रामीण बैंकों के द्विपक्षीय समझौते में आईबीए द्वारा सदस्य बनाया जाए व डीओपीटी सर्कुलर क्रमांक व ईएसटीटी के अनुसार महिला कार्मिकों के लिए स्पेशल चाइल्ड केयर लीव की व्यवस्था की जाए। इस मौके पर केंद्रीय समिति के संगठन मंत्री सतीश राजपूत, उपाध्यक्ष दीप्ति उत्तम, क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष उदय पाल सिंह, पन्नालाल, महामंत्री अरिमर्दन सिंह, दिनेश सिंह सेंगर के अलावा कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post