शास्त्री ने टीम चयन पर सवाल उठाये

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने एशिया कप सुपर-फोर में भारतीय क्रिकेट टीम की हार पर निराश व्यक्त करते हुए कहा कि यह गलत तरीके से टीम चयन के कारण हुआ। भारतीय टीम को एशिया कप के पहले सुपर-फोर में पाकिस्तान और उसके बाद श्रीलंका ने हरा दिया। सुपर-4 के पहले भारत ने ग्रुप राउंड के अपने दोनों मुकाबले जीते पर टीम अपने इस प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पायी। मैच के दौरान शास्त्री ने टीम चयन पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किए जाने से नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि शमी ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी पर उनके अच्छे प्रदर्शन की अनदेखी की गयी।शास्त्री ने कहा कि टीम में एक गेंदबाज की कमी दिख रही थी। उन्होंने कहा कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में आर अश्विन को शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी के लिए भेजा जा सकता था। इसके अलावा दीपक हुडा को भी अवसर दिया जा सकता था। शास्त्री ने कहा कि शमी को टी20 विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि उसके पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है। वही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने माना है कि विश्व कप के लिए टीम को विविधता वाले गेंदबाजों की जरुरत है। साथ ही कहा कि भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और हर्षल पटेल तीनों ज्यादा तेज गेंदबाजी नहीं कर सकते जबकि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के पास अच्छी रफ्तार है।