मौसम के पलटवार से सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों की जबरदस्ती भीण

सकलडीहा चंदौली। लगातार बदल रहे मौसम के कारण सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज मरीजों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली जहां सुबह से ही दूरदराज से मरीज अपने तीमानदरो के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डटे हुए थे। जिसमें बीपी शुगर हिमोग्लोबिन के साथ अन्य जांच भी कराई जा रही थी जहां जांच केंद्र पर पैर रखने भर की जगह मौजूद नहीं थी। जांच केंद्र पर बैठे कर्मचारियों द्वारा बारी-बारी से मरीजों की परची जमा कर रहे थे और नंबर आने पर मरीजों की जांच कर रहे थे जिसमें आज मंगलवार के दिन नसबंदी के भी काफी मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आए हुए थे। वही जब जांच विभाग में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया 11:00 बजे तक 41 बीपी और हिमोग्लोबिन की जांच हो चुकी थी वही शुगर के 27, जांच हुए थे। इसी के साथ महिला विभाग में महिला डॉक्टर द्वारा मरीजों की जांच व दवाइयां लिखी जा रही थी और पुरुष विभाग में पूरूस डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच करने के साथ दवाइयां दी जा रही थी मौसम की बेरुखी के कारण इस समय मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।