सड़क को गड्ढा मुक्त कर मरम्मत करने की मांगदिनेश यादव प्रधान

धीना |कमालपुर धीना पक्की रोड से लिंक खझरा रैपुरी सड़क काफ़ी गड्ढा युक्त हो गयी है जिसपर साधन सवारी क्या पैदल भी चलना काफ़ी मुश्किल हो गया है |विदित हो कि कमालपुर धीना पक्की रोड से सम्बद्ध खझरा गाँव के पास से ठीक पुरब दिशा की तरफ तीन किमी लम्बी सड़क जो कम्हारी होते हुवे रैपुरी गाँव कमला यादव के घर तक गई है रोड में बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं |जिसपर चार पहिया दो पहिया वाहन को छोड़ पैदल भी चलना काफ़ी मुश्किल हो गया है ज्यादातर स्कूली बच्चों को स्कुल जाने में साथ ही मरीज लोगों को अस्पताल ले जाने में चारपाई का ही सहारा लेना पड़ रहा है | इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि इन गड्ढों को आधी सड़क ही गिट्टी, भस्सी डलवाकर पी डब्लू डी द्वारा मरम्मत करवाया, जा रहा है इसपर दस साल से मरम्मत नहीं करायी गयी |ज़ब कि यह पी डब्लू डी के अंतर्गत आती है |ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने लिखित तौर परअधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंदौली को देकर इस खझरा रैपुरी तीन किमी लम्बी सड़कके आधे शेष भाग को जो गड्ढा युक्त हो गयी है इसे तत्काल गड्ढा मुक्त करते हुवे मरम्मत करने की मांग की है |