पाकिस्तान ने जीत के साथ हिसाब बराबर किया, मोहम्मद रिजवान ने बनाए 71 रन

दुबई। एशिया कप 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से पराजित कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19.5 ओवर में 182 रन बनाकर पिछली हार का बदला ले लिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की सहायता से शानदार 71 रन की पारी खेली। मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की सहायता से 42 रन बनाकर फौजी योगदान दिया। आखिरी ओवर में कुछ क्षण के लिए मैच रोमांचक हुआ किंतु पाकिस्तान ने आखिरकार जीत हासिल कर ली।इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। भारत के ओपनर रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने पहले विकेट के लिए 31 गेंदों में 54 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दी। रोहित शर्मा 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की सहायता से 28 रन बनाकर हारिस रऊफ की गेंद पर खुशदिल शाह द्वारा कैच कर लिए गये। लोकेश राहुल ने 20 गेंदों में 1 चौके और दो छक्के की सहायता से 28 रन बनाए। उन्हें शादाब खान की गेंद पर मोहम्मद नवाज ने कैच कर लिया। सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद नवाज ने आसिफ अली के हाथों कैच करा दिया। यादव 10 गेंदों में दो चौके की सहायता से 13 रन ही बना पाए। ऋषभ पंत भी जल्दी आउट हो गए। उन्हें 12 गेंदों में दो चौके लगाने के बाद 14 रन के स्कोर पर शादाब खान की गेंद पर आसिफ अली ने कैच किया। हार्दिक पंड्या बिना खाता खोले मोहम्मद हसनैन की गेंद पर मोहम्मद नवाज द्वारा लपक लिए गए। दीपक हुडा ने 14 गेंदों में दो चौके की सहायता से 16 रन बनाए। उन्हें नसीम शाह की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में मोहम्मद नवाज ने कैच कर लिया। विराट कोहली ने रन आउट होने से पहले 44 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की सहायता से 60 रन की शानदार पारी खेली। उनको आसिफ अली ने रन आउट कर दिया। रवि बिश्नोई ने आखिरी दो गेंदों में दो चौके लगाकर भारत का स्कोर 180 के पार ले जाने में सहायता की। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने दो विकेट लिए। नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज को एक-एक विकेट मिले।