बाँदा।जिला खनिज न्यास योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत केन नदी के पुल पर स्ट्रीट तिरंगा लाइट का लोकार्पण का दिनांक 01 सितम्बर, 2022 को रात्रि 09 बजे मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग उ0प्र0 रामकेश निषाद जी ने कर-कमलों द्वारा किया।केन नदी पुल पर कुल 54 स्ट्रीट तिरंगा लाइटें लगाई गयी हैं।मंत्री जी ने इस अवसर पर कहा कि जब से हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है और हमारे प्रदेेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी ने बागडोर संभाली है,निश्चित रूप से चैमुखी विकास हो रहा है।उसी कडी में आज जनपद बाँदा के मुखिया जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने अपनी पूरी टीम के साथ सजगता पूर्वक बांदा चैमुखी विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और लगातार जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास को गति प्रदान हो रही है।जनपद का एक-एक कोना विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि जनपद बाँदा का सौन्दर्यीकरण नोयडा,प्रयागराज, लखनऊ जैसे महानगरों की तर्ज पर कराया जायेेगा।जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 संजय सिंह ने कहा कि हमारे जनपद में जिलाधिकारी बांदा के रूप में जब से पदार्पण हुआ है, तभी से लगातार विभिन्न कार्यों को करने के साथ-साथ सक्रिय भी रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मंच से हम आपको आश्वस्त करते हैं कि हमेशा आपके कन्धे से कन्धा मिलाकर चलेेंगे और जनपद को प्रगति पथ की ओर अग्रसर करेंगे।बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल ने कहा कि हमारे जनपद के समस्त अधिकारी,कर्मचारी गण जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में बहुत मेहनत एवं लगन से वास्तव में कार्य कर रहे हैं।आज बहुत खुशी का अवसर है,बांदा बुन्देलखण्ड वीरों की धरती कहलाती है। आज हमारा बांदा लगातार विकास की ओर बढ रहा है। उन्होंने कहा कि मै जब इस पुुल से निकलता था तो बहुत अंधेरा छाया रहता था और कुछ नीरसता वाले व्यक्ति इस नदी में छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते थे। आज इस अद्भुत तिरंगे वाली लाइट से पूरा पुल जगमगा गया है और आने-जाने वाले राहगीरों कोे अब कभी अंधेरे का सामना नही करना पडेगा। उन्होंने कहा कि आने-वाले समय में बहुत बडा़ बैराज बनकर तैयार होगा। उन्होंने जिलाधिकारी से आशा किया कि वे हमारे जिले का विकास लगातार करते रहें।जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने उपस्थित मंत्री सहित जनप्रतिनिधि गणों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि केन नदी बांदा की जीवनदायिनी है।मा0 मंत्री एवं विधायक के निर्देशानुसार आज इस पुल पर हेवेल्स की ब्रांडेड 54 तिरंगा लाइटें लगायी गयी हैं।दो साल इनका वारंटी पीरियड है और इसका संचालन नगर पालिका बांदा के द्वारा किया जायेगा।राज नारायन द्विवेदी पंचायत प्रकोष्ठ भा0ज0पा0 ने कहा कि हमारे जनपद के कर्मठ जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं जनप्रतिनिधि गणों के सहयोग से हमारे जनपद के चारों कोनो के सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही प्रशंसा का विषय है।महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती वन्दना गुप्ता ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय कार्य है।इस तरह के जिलाधिकारी हर जनपद को मिलें और हमारे प्रदेश का विकास हो।अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 ने मंत्री जी सहित उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों का आभार व्यक्त किया और कहा कि जिस कार्य के पूरे होने की काफी दिनों से प्रतीक्षा थी और आज वह समय पूरा हुआ और आज पूरा केन नदी पुल तिरंगा लाइटों से सराबोर हो गया।उपस्थित जनप्रतिनिधि गणों से कहा कि अपना कीमती समय निकालने के लिए बहुत-बहुत आभार।कार्यक्रम में उपस्थित अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे एम0पी0सिंह,ज्वाइंट मजिस्टेªट जगत साॅई,नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर सुरभि शर्मा, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु श्वेता साहू, विधायक सदर प्रतिनिधि रजत सेठ, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अर्चना शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष रूपमणि गुप्ता, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग बाँदा रजनीश कुुमार,नगर पालिका ई0ओ0 बुद्धि प्रकाश,जे0ई0 नरेन्द्र गुप्ता सहित अधिकारी,कर्मचारी, पत्रकार बन्धु एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post