सात किलो चरस के साथ चार नेपाली तस्कर धरायें

बहराइच। एसएसबी व रूपईडीहा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 7 किलो चरस के साथ चार नेपाली तस्करों को धर दबोचा। पकड़ी गई चरस की अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2 करोड़ 10 लाख रूपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों व नशीले पदार्थ की बिक्री, तस्करी के रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा श्रीधर पाठक मय पुलिस बल व एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा द्वारा गुरूवार को क्षेत्र देखभाल, व तस्करी के रोकथाम के दौरान रोडवेज बस अड्डा रुपईडीहा के पास से चार नेपाली चरस तस्करों को धर दबोचा। जिनकी पहचान रेशम खडगा पुत्र गोवर्धन खडगा निवासी धारापानी थाना टीमुरे जिला सूरखेत नेपाल राष्ट्र, रिजवान पुत्र कुर्बान निवासी बाकीगांव वार्ड न. 9 थाना वाडा प्रहरी जिला बाके राष्ट्र नेपाल, वसीम खाँ पुत्र आरिफ खाँ निवासी जैसपुर वार्ड न. 16 थाना जंमुनहा जिला बाके राष्ट्र नेपाल व. दल बहादुर शाही पुत्र तिखू शाही निवासी भूसे गांव वार्ड नम्बर 6 थाना जाजर कोट जिला जाजर कोट नेपाल राष्ट्र के रूप में की गई। पकड़े गये तरस तस्करों के पास से 7 किलो चरस, 06 अदद मोबाइल, 10300 नेपाली रुपये, ,एक अदद महिन्द्रा स्कार्पियो पिकप, एक अदद अपाचे आरटीआर बाइक, एक पीली धातु की चैन बरामद किया गया। जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर क्रमशः मुअस. 326/2022, 327/2022, 328/2022, 329/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर तस्करों को जेल रवाना किया गया। ’गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक, वरि.उ.नि. श्री रूदल बहादुर सिंह, उ.नि. प्रेमचन्द यादव, उ.नि. शिवम कुमार कनौजिया, उ.नि. अजेश कुमार, हे.का. राजेन्द्र मोदनवान, का. अशोक तिवारी, का. गोविन्द यादव, का. अतीक कुमार, का. अतीक कुमार, रि.का. संतोष प्रजापति, रि.का. अनिल कुमार, एसएसबी निरीक्षक मनोहर सिंह, हे.का. पंकज कुमार, का. सुशील कुमार, का. विशाल डी सोनावाने शामिल रहे।