दिव्यांगता अभिषाप नहीं समाज के लिए चुनौती

जैनपुर। हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा के दिव्यांग बच्चों को टूर पर जाने के लिए बड़ौदा यू.पी बैंक के मैनेजर रत्नाकर दुबे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । उन्होने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह घूमना टहलना पसन्द करते हैं हर दिव्यांग बच्चों के अभिभावक को इन बच्चों के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है । इनको भी सामान्य बच्चों के साथ शिक्षण प्रशिक्षण देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य करें । श्री दुबे बच्चों को रास्ते में नाष्ता के लिए आर्थिक राशि भी दी ,भाजपा नेता लक्ष्मीशंकर उपाध्याय ने कहा दिव्यांगता अभिशाप नही है यह समाज के लिए एक चुनौती है जो हम सभी को मिलकर स्वीकार करना होगा । जिससे ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। प्रमोद कुमार सैनी ने बताया कि दिव्यांग बच्चे घूमने के लिए काफी उत्साहित थे । यह संस्थान इन बच्चों के शारीरिक मानसिक विकास शिक्षण प्रशिक्षण, भोजन कपड़ा, स्वास्थ परीक्षण, उपकरण आदि सुबिधा दिलाने के लिए संकल्पित है । मनोज कुमार माली ने सभी लोंगो का आभार ब्यक्त किया ,दिव्यांग बच्चों के साथ टूर पर स्टॉप मनोज कुमार माली, बृजमोहन, विशाल मौर्या, सोनम यादव,दाई मंजू प्रजापति गयीं।